श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
तू ही मेरी नाव का मांझी तू ही पतवार है
तू ही मेरी नाव का मांझी तू ही पतवार है
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
हो अगर अच्छा माझी नाव पार हो जाती
किसी की बीच भवर मई फिर न दरकार होती
हो अगर अच्छा माझी नाव पार हो जाती
किसी की बीच भवर मई फिर न दरकार होती
अब तो तेरे हवाले मेरा घर बार है
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
मैंने अब छोड़ी चिंता तेरा जो साथ पाया
तुझको जब भी पुकारा अपने ही साथ पाया
मैंने अब छोड़ी चिंता तेरा जो साथ पाया
तुझको जब भी पुकारा अपने ही साथ पाया
पूरा परिवार ये मेरा तेरा कर्ज़दार है
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
मुझको अपनों से बढ़कर सहारा तूने दिया
जिंदगी भर जीने का गुजारा तूने दिया
मुझको अपनों से बढ़कर सहारा तूने दिया
जिंदगी भर जीने का गुजारा तूने दिया
मुझ पर तो श्याम तेरा बड़ा उपकार है
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है
श्रेणी : कृष्ण भजन
Shyam Tere Hi Bharose Mera Parivaar Hai | श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है | Raju Mehra
श्याम तेरे ही भरोसे मेरा परिवार है लिरिक्स Shyam Tere Hi Bharose Mera Parivaar Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Raju Mehra Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।