सुन ले विनती हे महारानी
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी.....
निस दिन तेरी जोत जागाऊं,
पल पल मैं तेरी राह निहारूं,
तेरे दरस को नैना तरसे,
आँखों से आंसू मेरे बरसे,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़े है शरण तुम्हारी......
आज मेरी आस ना टूटे,
मेरा ये विश्वास ना टूटे,
लाखों की तूने बिगड़ी बनाई,
मैं दुखिया तेरे दर पे आयी,
दर पे आयी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़े है शरण तुम्हारी....
सारे जग के हम हैं सताये,
भक्त तेरे हैं दर पे आये,
आये है कब से शरण तुम्हारी,
हे जग जननी माँ कल्याणी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़े है शरण तुम्हारी.....
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी,
सुन ले विनती हे महारानी,
आन पड़ी हूँ शरण तुम्हारी....
श्रेणी : दुर्गा भजन
Sun Le Vinti सुन ले विनती| Anamika Dwivedi| Manikant| Latest Navratri Bhajan 2022| Navratri Song
सुन ले विनती हे महारानी दुर्गा भजन Sun Le Vinati He Maharani Aan Padi Hun Sharan Tumhari Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Anamika Dwivedi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।