लाल लंगोटा हनुमान को प्यारा लागे
लाल लंगोटा हनुमान को प्यारा लागे,
प्यारा प्यारा प्यारा प्यारा प्यारा प्यारा लागे,
लाल रंग को देख असुर जन डरते डरते भागे,
ये है अंजनी माँ लाल भक्तो करता बड़े कमाल,
लाल लंगोटा हनुमान को प्यारा लागे....
ऐसा राम भक्त न दूजा हुआ कोई मतवाला,
बचपन में ही जिसने सूर्य रथ को रोक डाला,
माँ अंजनी के दूध की ताकत करती खेल निराला,
चार मारुत शिव शंकर का जिस से डरता काल,
ये है अंजनी माँ लाल भक्तो करता बड़े कमाल.....
हनुमान बिन सात समुन्दर लांग कोई न पाये,
शिव शमभू से मिली दान में लंका कौन जलाये,
ऐसी ताकत नहीं किसी में जो पहाड़ उठा कर लाये,
भरी सबा में जो दे सीना पल में फाड़ डाल,
ये है अंजनी माँ लाल भक्तो करता बड़े कमाल......
चार युगो का चाकर चलता हर युग में हनुमाना,
राम कथा में हाज़िर रहते पर किसने पहचाना,
अपना तो है कमल सिंह चरणों में ठिकाना,
जब जब संकट आये हनुमत लेते आप संभाल,
ये है अंजनी माँ लाल भक्तो करता बड़े कमाल.....
श्रेणी : हनुमान भजन
लाल लंगोटा हनुमान को प्यारा लागे Laal Langota Hanuman Ko Pyara Laage I|with Lyrics|RAM KUMAR LAKKHA
लाल लंगोटा हनुमान को प्यारा लागे लिरिक्स Laal Langota Hanuman Ko Pyara Laage Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Ram Kumar Lakkha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।