मेरी मैया बड़ी दयाल दोनों हाथो मेहर लुटावे
मेरी मैया बड़ी दयाल दोनों हाथो मेहर लुटावे,
लेके आस शरण जो आये मैया खली ना लौटावे....
निर्बल को बलवान बनती मैया शेरावाली,,
रंको को ये शाह बनती ना रहती कंगाली,
जाने कितनो का है माँ ने सोया भाग जगाया,
खाली गोदी में माँ ने खुशियों का फूल खिलाया,
जैसी भावना से जो आवे वैसा ही फल पावे...
कमी नहीं कोई माँ के दर पे चाहे सो पा लो,
शीश झुका चरणों में माँ से सच्ची प्रीत लगा लो,
कभी देर ना करती मैया भगतो की है सुनती,
सबके कष्ट मिटाके मैया दुख के कांटे चुनती,
जो भी आये शरण में माँ के उसके बिगड़े काम बनावे....
भूखी है बस भाव की मैया और नहीं कुछ चाहे,
देख देख अपने बच्चो को फूली नहीं समाये,
तीन लोक में माँ के जैसा और ना कोई दाता,
देव असुर नर नार सभी की माँ ही भाग्य विधाता,
सबका बेडा पार लगावे अर्जी दर पे जो भी लावे....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि भजन 2023 || मेरी मैया बड़ी दयाल || Mata Rani Song || Manoj Keshav || Mor Bhakti Bhajan
मेरी मैया बड़ी दयाल दोनों हाथो मेहर लुटावे लिरिक्स Meri Maiya Badi Dyal Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Manoj Keshav Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।