श्याम प्रभु का जयकारा
जयकारा है जयकारा,
श्याम धणी का जयकारा,
शीश के दानी महा बलवानी,
खाटू वाले श्याम तेरा जयकारा है।
त्रेता युग में राम बना द्वापर में घनश्याम बना,
अपने भक्तों के खातिर आज तू बाबा श्याम बना,
कोई नहीं है इस कलयुग में तुमसा देव महान,
जयकारा है जयकारा,
श्याम धणी का जयकारा,
शीश के दानी महा बलवानी,
खाटू वाले श्याम तेरा जयकारा है।
नाम की महिमा भारी है लीले की असवारी है,
इनमे कोई शक ही नहीं तू कलयुग अवतारी है,
खाटू जैसा गाँव भी बाबा बन गया तीर्थ धाम,
जयकारा है जयकारा,
श्याम धणी का जयकारा,
शीश के दानी महा बलवानी,
खाटू वाले श्याम तेरा जयकारा है।
घर-घर पूजा होती है घर घर कीर्तन होते हैं,
अहो भाग्य हम दीनों के तेरे दर्शन होते हैं,
बनवारी मिल जाये हम को चरणों में स्थान,
जयकारा है जयकारा,
श्याम धणी का जयकारा,
शीश के दानी महा बलवानी,
खाटू वाले श्याम तेरा जयकारा है।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
जयकारा है जयकारा श्याम प्रभु का जयकारा | Jaikara Hai Jaikara | Khatu Shyam Baba Bhajan | शीश के दानी
श्याम प्रभु का जयकारा लिरिक्स Jaikaara Shyam Prabhu Ka Jaikaara Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Chaitanya Dadhich Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।