भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे
एक भूत शिव से बोला
कांधे पे लेके झोला
भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे।।
एक भूत शिव से बोला
बम भोला बम भोला
एक भूत शिव से बोला
कांधे पे लेके झोला
भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे।।
तेरी भंग में मस्ती बड़ी है
सारी बस्ती ही पिया पड़ी है
बाबा भंग खाओगे या दम लगाओगे।।
आजा आजा ओ भूतो के राजा
लया चिलम संग गांजा
लया ओक और धतूरा
तेरा भोग पुरा पुरा
भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे।।
तुमतो शमशान के बाबा वासी
कभी उज्जैन और कभी काशी
कलकत्ता नीम तल्ला
तेरे भक्त करे हल्ला
भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे।।
हर घर में है तेरा ठिकाना
कहे भूत नाथ तुमको जमना।।
रोमी भी तुमसे बोला
बम भोला बम भोला
रोमी भी तुमसे बोला
कांधे पे रख के झोला
भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे।।
एक भूत शिव से बोला
बम भोला बम भोला
एक भूत शिव से बोला
कांधे पे लेके झोला
भोला भांग खाओगे या दम लगाओगे।।
श्रेणी : शिव भजन