चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक (Char Char To Mane Bete Jaaye)

चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक



चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

बड़डा ये बेटा मेरा वकील बन गया,
दूजा बंग्या थानेदार,बुढ़ापे का सहारा नहीं,
चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

तीजा ए बेटा मेरा डॉक्टर बन गया,
चौथा बना ए जमीदार,बुढ़ापे का सहारा नहीं,
चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

बेटी तो मेरी सासरे चली गई,
मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं,
चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

पहला फोन वकील धोरे कर दिया,
मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं,
चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

मां मेरी मैं क्यों कर आऊं,
फाइलों की लगी है कतार, बुढ़ापे का सहारा नहीं,
चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

दूसरा फोन थानेदार धोरे लाया,
मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं,
चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

मां मेरी मैं क्यों कर आऊं,
चोरों ने मचाया हाहाकार, बुढ़ापे का सहारा नहीं,
चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

तीसरा फोन मैंने डॉक्टर को लगाया,
मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं,
चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

मां मेरी मैं क्यों कर आऊं,
मरीजों की लग रही लाइन, बुढ़ापे का सहारा नहीं,
चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

चौथा फोन जमीदार को लगाया,
मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं,
चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

मां मेरी मैं क्यों कर आऊं,
खेतों में कट रही धान, बुढ़ापे का सहारा नहीं,
मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं,
चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाईमने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

पांचवा फोन मेंने बेटी को लगाया,
मां को चढ़ा है बुखार, बुढ़ापे का सहारा नहीं,
चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

बेटी तो मेरी भाजी भाजी आई,
दो दर्जन बां केले ले आई,
आंख्या का पूछा नीर, बुढ़ापे का सहारा नहीं,
चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,

बेटा ते माने निखडू प्याया,
बेटी ने पिलाया खाटा सीत,
बुढ़ापे का सहारा नहीं,
निखडू तो मेरे काम ना आया,
आया खाटा सीत, बुढ़ापे का सहारा बनी,

चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक
बुढ़ापे का सहारा नहीं,



श्रेणी : कृष्ण भजन



चार चार तो मनै बेटे जन्मे बेटी जन्मी एक, बुढ़ापे का सहारा नहीं | Budhape Ka Bhajan | Simran Rathore

चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं, बड़डा ये बेटा मेरा वकील बन गया, दूजा बंग्या थानेदार,बुढ़ापे का सहारा नहीं, चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक बुढ़ापे का सहारा नहीं, तीजा ए बेटा मेरा डॉक्टर बन गया, चौथा बना ए जमीदार, बुढ़ापे का सहारा नहीं, चार चार तो मने बेटे जाए बेटी जाई मने एक chaar chaar to mane bete jae betee jaee mane ek budhaape ka sahaara nahin, badada ye beta mera vakeel ban gaya, dooja bangya thaanedaar,budhaape ka sahaara nahin, chaar chaar to mane bete jae betee jaee mane ek budhaape ka sahaara nahin, teeja e beta mera doktar ban gaya, chautha bana e jameedaar,budhaape ka sahaara nahin, chaar chaar to mane bete jae betee jaee mane ek

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post