देखो नजारा जाकर के तुम भी कैसा है मां का द्वार
मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम,
देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार,
देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार ॥
ऊंचे शिखर पे मैया है बैठी, चरणों में गंगा की धार,
ऊंचे शिखर पे मैया है बैठी, चरणों में गंगा की धार,
देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार,
देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार ॥
मैया के मंदिर में लंबी कतारें बैठी भवन में मां सबको निहारे,
मैया के मंदिर में लंबी कतारें बैठी भवन में मां सबको निहारे ,
बैठी भवन में मां सबको निहारे सबकी जुबां पे मां का जयकारा
सबकी जुबां पे मां का जयकारा गूंज रहा दरबार,
देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार,
देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार ॥
मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम,
मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम ॥
सोने का छत्र कोई चढ़ाये, अश्वन की धारा कोई बहाए,
अश्वन की धारा कोई बहाए अश्वन की धारा कोई बहाए,
अश्वन की धारा कोई बहाए ॥
मां की नजर में सारे ही बच्चे सब है एक समान,
देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार,
देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार ॥
मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम,
मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम ॥
ममतामई मां ममता लुटाये, भक्तों के बिगड़े काम बनाए,
भक्तों के बिगड़े काम बनाए भक्तों के बिगड़े काम बनाए,
करले भरोसा मैया पर तू भी हो जायेगा भव पार,
देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार,
देखो नजारा जाकर के तुम भी, कैसा है मां का द्वार ॥
मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम,
मेरी मां बच्चों की जान, मां के चरणों में चारो धाम ॥
श्रेणी : दुर्गा भजन