हे जगजननी माँ शक्ति पुंज माँ तुमको प्रणाम
हे जगजननी माँ शक्ति पुंज
माँ तुमको प्रणाम है मेरा
हे जगजननी माँ शक्ति पुंज
अदना सा दास हू तेरा
तुमको प्रणाम है मेरा
हे जगजननी माँ शक्ति पुंज
अदना सा दास हू तेरा
तुमको प्रणाम है मेरा
हर स्वास स्वास हर रोम रोम में
हो बस वास हो तेरा
तुमको प्रणाम है मेरा
जय अंबिके जय जगदम्बिके
नारायानी नंस्तुते
इस सृष्टि के हर अनु परमाणु
में माँ तुम हो बस्ती जय माँ जा माँ
तेरे मा अक्शा के पाने को
है सबकी आँख तरसती
मेरे सूने हरदे के
अगान में भी करो बसेरा
तुमको प्रणाम है मेरा
हे जगजननी माँ शक्ति पुंज
अदना सा दास हू तेरा
तुमको प्रणाम है मेरा
तेरी ज्योति से ले प्रकाश
ये चमके चाँद सितारे
पृथ्वी सागर आकाश चले
माँ पाकर तेरे इशारे
इस कायानत के हर शह पर
तेरी माया का डेरा
तुमको प्रणाम है मेरा
हे जगजननी माँ शक्ति पुंज
अदना सा दास हू तेरा
तुमको प्रणाम है मेरा
हर युग की सृष्टि द्रष्टा हो तुम
सत्या सनातन शक्ति जय माँ जय माँ
सब देव असुर मानव दानव भी
करते तेरी भक्ति
ममता छमता की मूरत हो
दीपक ने तुम्हे घेरा
तुमको प्रणाम है मेरा
हे हे जगजननी माँ शक्ति पुंज
अदना सा दास हू तेरा
तुमको प्रणाम है मेरा
श्रेणी : दुर्गा भजन