हमने सुना था एक है भारत इन, Humne Suna Tha Eak Hai Bharat

हमने सुना था एक है भारत



हमने सुना था एक है भारत,
सब मुल्कों से नेक है भारत,
लेकिन जब नजदीक से देखा,
सोच समझ कर ठीक से देखा,
हमने नक्शे और ही पाए,
बदले हुए सब तौर ही पाए,
एक से एक की बात जुदा है,
धर्म जुदा है जात जुदा है,
आप ने जो कुछ हम को पढाया,
वो तो कही भी नज़र न आया,

जो कुछ मैंने तुम को पढाया,
उसमे कुछ भी झूठ नहीं,
भाषा से भाषा न मिले तो,
इसका मतलब फूट नहीं,
इक डाली पर रह कर जैसे,
फूल जुदा है पात जुदा,
बुरा नहीं गर यूँ ही वतन में,
धर्म जुदा हो जात जुदा,
आपने वतन में,

वही है जब कुरान का कहना,
जो है वेद पुरान का कहना,
फिर ये शोर-शराबा क्यों है,
इतना खून-खराबा क्यों है,
आपने वतन में,

सदियों तक इस देश में बच्चो,
रही हुकूमत गैरों की,
अभी तलक हम सबके मुँह पर,
धुल है उनके पैरों की,
लडवाओ और राज करो,
यह उन लोगो की हिकमत थी,
उन लोगों की चाल में आना,
हम लोगों की जिल्लत थी,
ये जो बैर है इक दूजे से,
ये जो फुट और रंजिश है,
उन्ही विदेशी आकाओं की,
सोची समझी बकशिश है,
आपने वतन में,

कुछ इन्सान ब्राह्मण क्यों है,
कुछ इंसान हरिजन क्यों है,
एक की इतनी इज्जत क्यों है,
एक की इतनी ज़िल्लत क्यों है,

धन और ज्ञान को,
ताकत वालों ने अपनी जागीर कहा,
मेहनत और गुलामी को,
कमजोरों की तक़दीर कहा,
इन्सानों का यह बटवारा,
वहशत और जहालत है,
जो नफ़रत की शिक्षा दे,
वो धर्म नहीं है, लानत है,
जन्म से कोई नीच नहीं है,
जन्म से कोई महान नहीं,
करम से बढ़कर किसी मनुष्य की,
कोई भी पहचान नहीं,

अब तो देश में आज़ादी है,
अब क्यों जनता फरियादी है,
कब जएगा दौर पुराना,
कब आएगा नया जमाना,

सदियों की भूख और बेकारी,
क्या इक दिन में जाएगी,
इस उजड़े गुलशन पर रंगत,
आते आते आएगी,
ये जो नये मनसूबे है,
ये जो नई तामीरे है,
आने वाली दौर की कुछ,
धुधली-धुधली तस्वीरे है,
तुम ही रंग भरोगे इनमें,
तुम ही इन्हें चमकाओगे,
नवयुग आप नहीं आएगा,
नवयुग आप नहीं आएगा,
नवयुग को तुम लाओगे,
नवयुग आप नहीं आएगा,
नवयुग को तुम लाओगे,



श्रेणी : देश भक्ति भजन



Humne suna tha ek hai bharat patriotic full HD MUST watch video song for kids - DIDI (1959)

हमने सुना था एक है भारत इन हिंदी लिरिक्स Humne Suna Tha Eak Hai Bharat Lyrics, Desh Bhakti Bhajan, by Singer: Asha Bhosle Ji


Bhajan Tags: humne suna tha eak hai bharat, humne suna tha eak hai bharat status, humne suna tha eak hai bharat mp3 song, lyrics of humne suna tha eak hai bharat, humne suna tha eak hai bharat singer name, o humne suna tha eak hai bharat lyrics, humne suna tha eak hai bharat mp3, humne suna tha eak hai bharat pdf, humne suna tha eak hai bharat pagalworld, humne suna tha eak hai bharat pdf download, lyrics of bhajan humne suna tha eak hai bharat, humne suna tha eak hai bharat photo, humne suna tha eak hai bharat likhit mein, humne suna tha eak hai bharat pdf in hindi, humne suna tha eak hai bharat written bhajan, humne suna tha eak hai bharat bhajan video, humne suna tha eak hai bharat in hindi lyrics, humne suna tha eak hai bharat lyrics pdf, humne suna tha eak hai bharat hindi me, humne suna tha eak hai bharat in hindi bhajan, humne suna tha eak hai bharat bhajan,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post