हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की
हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की
यशोदा जी के आँगन में बज रही आज बधाई
बज रही आज बधाई सखियों बज रही आज बधाई
यशोदा जी के आँगन में ............
गली गली ये बात चली है बोले हर एक बाला
गोरे नन्द यशोदा गोरी कहाँ से आ गयो काला
गोर नन्द यशोदा गोरी बेटा हो गया काला
यशोदा जी के आँगन में ............
ना जाने किसी ऋषि मुनि ने धागा एक लपेटा
नन्द भवन अनहोनी हो गई बेटी से हो गया बेटा
यशोदा जी के आँगन में ............
नन्द भवन अनहोनी हो गई, हो गई बात निराली
रात रात में नन्द बाबा की दाढ़ी हो गई काली
यशोदा जी के आँगन में ............
जनम जनम की आस हुई पूरी, घर में लाला आयो
हीरे मोती माल ख़ज़ाने दोनों हाथ लुटायो
यशोदा जी के आँगन में ............
दाढ़ी वाले बाबा बोले, दाढ़ी वाले शंकर बोले
लाल हमें दिखलावो
ना बाबा तेरो रूप भयंकर अपने घर को जाओ
यशोदा जी के आँगन में ............
श्रेणी : कृष्ण भजन