मेलो आयो रे मेरा सांवरिया सरकार को
मेलो आयो रे मेरा,
सांवरिया सरकार को,
मेलो आयो रे मेरा,
सांवरिया सरकार को,
दूर दूर से सेठ सांवरा,
आया मोटा मोटा।
कुटुंब कबीला सागे लाया,
लाया टाबर छोटा,
कोई पेट पलनिया आया,
कोई पैदल आया,
कोई आयो बाइसकल पर,
कोई मोटर लयायो,
बाबा कोई मोटर लयायो,
फिर क्या हुआ,
मेलो आयो रे मेरा,
सांवरिया सरकार को।
मस्ती में सब नाच रहया है,
बजा बजा के ताली,
रंग चढ़यो है सांवरिया को,
आप करे रखवाली,
एक दूजे के साथ साथ में,
भक्त सभी मिल डोले,
हो बांसुरिया की तान पे बाबा,
कितना को मन डोले,
हां कितना को मन डोले,
फिर क्या हुआ,
मेलो आयो रे मेरा,
सांवरिया सरकार को।
लाख करोड़ नचावे बाबा,
घर में ना हो टोटा,
रखवालो तू बन जा बाबा,
खावे नैया झोटा,
सबकी पार लगावे बाबा,
मेरी पार लगा दे,
अरे उभा थारी करा चाकरी,
अपने संग लगा ले,
बाबा अपने संग लगा ले,
फिर क्या हुआ,
मेलो आयो रे मेरा,
सांवरिया सरकार को।।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन