जरा सा पास तो बैठो प्रभु कुछ बात करनी है
तर्ज – खिलौना जानकर तुम तो
जरा सा पास तो बैठो, प्रभु कुछ बात करनी है
तुम्हारे दर पे आये हैं प्रभु कुछ बात करनी है,
तरसता आ रहा हूँ मैं, मुझे ना और तरसाओ,
हमारा हाथ पकड़ो ना, दया करके तरस खाओ,
बड़े मजबूर हैं देखो, प्रभु कुछ बात करनी है ,
तुम्हारे दर पे आये हैं, प्रभु कुछ बात करनी है,
तुम्हारी बेरूखी से दिल मेरा, चुपचाप रोता है,
हमारे हाल पे थोड़ा सा, दुःख तुमको ना होता है,
नहीं मुमकिन है यूँ जीना, प्रभु कुछ बात करनी है
तुम्हारे दर पे आये हैं, प्रभु कुछ बात करनी है,
तुम्हारे सामने बैठे हैं, मेरा फैसला करदो,
शिकायत है अगर कोई, हमको बेझिझक कहदो,
झुकाये सिर को बैठे हैं, प्रभु कुछ बात करनी है ,
तुम्हारे दर पे आये हैं, प्रभु कुछ बात करनी है,
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
