बात बताऊँ सुन लो ये बड़े पते की बात
तर्ज : सावन का महीना पवन करे शोर
बात बताऊँ सुन लो ये बड़े पते की बात-2
वार सात हफ्ते में और अंको में शुभ सात
।। अन्तरा ।।
मन को जो मोह लेता वो तो संगीत है
संगीत जीवन प्यारे जीवन ही गीत है
गीतों में सरगम है, और सरगम में सुर सात
वार सात हफ्ते में..........।।1।।
सात समुद्र जग में महाद्वीप सात हैं
फिर से जो बन ना पाए वो अजूबे सात हैं
सप्तऋषि मंडल में, तारे हैं देखो सात
वार सात हफ्ते में..........।।2।।
गुरूवर द्रोण ने जो चक्रव्यूह रचाया था
अभिमन्यु ने अकेले तोड़ के दिखाया था
मार गिराए निहत्था, तब बलशाली थे सात
वार सात हफ्ते में.............।।3।।
राम चरित्र को भी, सात काण्ड बांटे
सात फेरों से प्रणय-सूत्र में बँध जाते
प्यारे इन्द्रधनुष में भी देखो रंग है सात
वार सात हफ्ते में...........।।4।।
सात दिनों के कान्हा पूतना को मारे थे
सात दिनों तक पर्वत, अंगुली पे धारे थे
सात जन्म तक पाएँ, प्रभु तेरा ‘आशीर्वाद’
वार सात हफ्ते में...........।।5।।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन