गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे,
भजन करले प्यारे भजन करले प्यारे,
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे...x2
वह चाहे तूफानों में नैया चला दे,
गरम रेत में प्यारे फूल खिला दे,
कर्मों का अपने जतन करले प्यारे,
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे..x2
वह सुनता है सबकी तेरी भी सुनेगा,
जीवन की राहों में संग चलेगा,
YT Krishna Bhakti Lyrics
दूर तू दिल के कर ले भरम अपने सारे,
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे...x2
माया के बंधन अपने कर ले तू ढीले,
प्रभु नाम का प्यारे अमृत तू पिले,
सेवा का सांचा नियम करले प्यारे,
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे...x2
चिंतन तू कर ले प्रभु का चिंता मिटेगी,
कहता है रोमी कोई कमी ना रहेगी,
संचित जहां में सच्चा धन कर ले प्यारे,
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे...x2
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे,
भजन करले प्यारे भजन करले प्यारे,
गुजर जाएगा जीवन प्रभु के सहारे...x2
श्रेणी : खाटू श्याम भजन