क्या लेना मुझे दिल्ली मुंबई गोवा के बाज़ार से
क्या लेना मुझे दिल्ली मुंबई गोवा के बाज़ार से
जब श्याम धणी का आया बुलावा खाटू के दरबार से
जब जब छुट्टिया आती हैं ये मन हिचकोले खाता है
कोई जाए कुल्लू मनाली किसी को शिमला भाता है
पर जाऊंगा मैं श्याम की नगरी ठान लिया इस बार ये
श्याम धणी का आया बुलावा खाटू के दरबार से
नहीं रुकूंगा किसी के रोके सभी ये सुनलो विचार मेरा
मैं जाऊं मेरे बच्चे जाएँ जायेगा परिवार मेरा
सीना ठोक मैं सबको बताऊँ बात बड़ी दमदार ये
श्याम धणी का आया बुलावा खाटू के दरबार से
जिसके दर्शन से मिट जाए जीवन से अँधियारा है
बच्चा बच्चा कहता है हारे का श्याम सहारा है
देव बड़ा ना कोई दूजा कलयुग के अवतार से
श्याम धणी का आया बुलावा खाटू के दरबार से
मेरा प्यारा सांवरिया सेठों का सेठ कहलाया है
इसकी मोरछड़ी का जादू पूरे जगत में छाया है
विक्की शर्मा करे बढ़ाई कहता है बड़े प्यार से
श्याम धणी का आया बुलावा खाटू के दरबार से
श्रेणी : खाटू श्याम भजन