मैं कब से खड़ी हूं दर पर तेरे मेरे भोले लिरिक्स Main Kab Se Khadi Hun Dar Tere Mere Bhole Lyrics

मैं कब से खड़ी हूं दर पर तेरे मेरे भोले



तर्ज - महावीर तुम्हारे द्वारे पर

मैं कब से खड़ी हूं दर पर तेरे मेरे भोले तुझको ध्यान नहीं,
क्या मैं भक्त नहीं तेरी या तू मेरा भगवान नहीं,
मैं कब से खड़ी हूं दर पर तेरे मेरे भोले तुझको ध्यान नहीं,

सुनती हूं तो दुखनासी है, सुखकारी घट घट वासी है,
फिर कैसे कहूं मैं नाथ तुम्हें संकट मेरे का ज्ञान नहीं,
मैं कब से खड़ी हूं दर पर तेरे मेरे भोले तुझको ध्यान नहीं,

जो जन तेरी शरण में आता है ,वह मनवांछित फल पाता है,
मैं भी तेरी शरण में आई हूं मुझको मिलता कुछ दान नहीं,
मैं कब से खड़ी हूं दर पर तेरे मेरे भोले तुझको ध्यान नहीं,

दर छोड़ तेरा अब कित जाऊं, जन दिन ना कछु कर पाऊं,
नादान सही में है भगवन पर इतनी तो नादान नहीं,
मैं कब से खड़ी हूं दर पर तेरे मेरे भोले तुझको ध्यान नहीं,

मैं कब से खड़ी हूं दर पर तेरे मेरे भोले तुझको ध्यान नहीं,
क्या मैं भक्त नहीं तेरी या तू मेरा भगवान नहीं,
मैं कब से खड़ी हूं दर पर तेरे मेरे भोले तुझको ध्यान नहीं,



श्रेणी : शिव भजन



सोमवार स्पेशल शिव भजन | मैं कब से खड़ी हूँ दर पे तेरे, मेरे भोले तुमको ध्यान नही | Shiv Bhajan |

मैं कब से खड़ी हूं दर पर तेरे मेरे भोले लिरिक्स Main Kab Se Khadi Hun Dar Tere Mere Bhole Lyrics, Shiv Bhajan, by Singer: Divya Ji


Bhajan Tags: main kab se khadi hun dar tere mere bhole bhajan,main kab se khadi hun dar tere mere bhole hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,sawan special bhajan,sawan ke bhajan,shivratri bhajan,main kab se khadi hun dar tere mere bhole hindi lyrics,main kab se khadi hun dar tere mere bhole in hindi lyrics,main kab se khadi hun dar tere mere bhole hindi me bhajan,main kab se khadi hun dar tere mere bhole likhe hue bhajan,main kab se khadi hun dar tere mere bhole lyrics in hindi,main kab se khadi hun dar tere mere bhole hindi lyrics,main kab se khadi hun dar tere mere bhole lyrics.

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post
×