मेरा कोई नहीं एक तेरे सिवाय हे प्रभु
मेरा कोई नहीं एक तेरे सिवाय
हे प्रभु आशुओ की लड़ी
रुकती थमती नहीं हे प्रभु।।
मेरा छोटा सा जहां तुम्हो बालाजी महानो
ओ राम नाम मतवाले
ओ लंका जलाने वाले
ओ संजीवन लाने वाले
आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम।।
आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम
ओ राम नाम मतवाले
ओ लंका जलाने वाले
ओ संजीवन लाने वाले
आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम।।
हनुमान हनुमान हनुमान हनुमान हनुमान
हनुमान हनुमान हनुमान हनुमान हनुमान।।
आया तेरी शरण हर के हार के अगया
विनती सुनलो हनुमान बैठा मैं तो तेरे द्वार।।
ओ राम नाम मतवारे
हो लंका जलाने वाले
हो संजीवन लाने वाले
आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम।।
मेरा कोई नहीं एक तेरे शिवाय हे प्रभु
मेरा कोई नहीं एक तेरे शिवाय हे प्रभु।।
अंशुओ की लड़की रुकती थमती नहीं हे प्रभु
मेरा छोटा सा जहां तुम्हो बालाजी महानो
ओ लाल लंगोटे वाले
आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम।।
ओ लंका जलाने वाले
ओ संजीवन लाने वाले
आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम।।
हरे के सहारा आजा तेरा दास पुकारे आज
हम तो खड़े तेरे द्वार सुनले करुण पुकार।।
लहरी पूजा तुमहे
तुम्हारी शक्ति मेरी धारणा कामना हो मेरी
मेरी आराधना प्राथना
ऐसा दो वरदान मेरे प्यारे हनुमान
तकदीर जगने वाले
आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम।।
आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम
ओ लंका जलाने वाले
ओ संजीवन लाने वाले
आजा आजा हनुमान संकट मोचन तेरो नाम।।
श्रेणी : हनुमान भजन