अयोध्या सज गयी है सरकार अब ना देर लगाओ
तर्ज – कन्हैया ले चल परली
अयोध्या सज गयी है सरकार,
अब ना देर लगाओ मेरे राम जी,
सिंघासन तैयार,
अयोध्या सज गई है सरकार,
अयोध्या सज गई है सरकार......
स्वागत में खड़ी दुनिया सारी,
बोल रही जय हो अवध बिहारी,
कितने वर्षो बाद राम के,
राज तिलक की है तयारी,
सज गई है भारत की भूमि,
सज गई है भारत की भूमि,
हो रही जय जयकार,
अयोध्या सज गई है सरकार,
अयोध्या सज गई है सरकार......
अवध की माटी बनी है चन्दन,
राम लला का है अभिनन्दन,
दीप जलाए मंगल गाए,
इनपे वारे अपना तन मन,
भगवा फिर से लहर गया है,
भगवा फिर से लहर गया है,
नाच रहे हनुमान,
अयोध्या सज गई है सरकार,
अयोध्या सज गई है सरकार......
तम्बू में थे अकेले राम जी,
कितने दुखड़े झेले राम जी,
तब थी फ़ैजाबाद अयोध्या,
अब तुमसे आबाद अयोध्या,
सारा भारत मिलने तुमसे,
सारा भारत मिलने तुमसे,
आया आपके द्वार,
अयोध्या सज गई है सरकार,
अयोध्या सज गई है सरकार......
अयोध्या सज गयी है सरकार,
अब ना देर लगाओ मेरे राघव,
सिंघासन तैयार,
अयोध्या सज गई है सरकार,
अयोध्या सज गई है सरकार......
श्रेणी : राम भजन