खाओगे राम की तो गाओ भी राम की
जिस जिव्हा पे राम नहीं वो जिव्हा है किस काम की
खाओगे राम की तो गाओ भी राम की
एक ही नारा एक ही नाम
जय श्री राम, जय श्री राम
अहिला शबरी गिद्ध जटायु केवट ने भी बोला है
रामायण में तुलसी जी ने राम नाम रस घोला है
राम नाम गर ले ना सका तो काया है किस काम की
खाओगे राम की तो गाओ भी राम की
एक ही नारा एक ही नाम
जय श्री राम, जय श्री राम
हिन्दू के अभिमान हैं राम भारत के सम्मान हैं राम
बच्चा बच्चा बोल रहा है मर्यादा पुरुषोत्तम राम
इसी बात पर जोर लगाकर जय बोलो श्री राम की
खाओगे राम की तो गाओ भी राम की
एक ही नारा एक ही नाम
जय श्री राम, जय श्री राम
पार लगेगा भव से भक्ता राम तेरे होंगे संगी
राम नाम में मगन हुए हैं भक्त शिरोमणि बजरंगी
राम राम जय राम राम जय, राम राम जय राम राम जय
जपले आठों याम की
खाओगे राम की तो गाओ भी राम की
एक ही नारा एक ही नाम
जय श्री राम, जय श्री राम
श्रेणी : राम भजन