मेरा शिवा तू सबसे निराला तूने पिया है
नंदी की सुंदर सवारी, बैठ उस पर त्रिशूल धारी,
महादानी गौरी शंकर, माथे त्रिनेत्र धारी,
मुश्किल यह सफर है मेरे शिवा,
मेरे साथ तू चल मुझको राह दिखा
तूने सबको है संभाला ,सबका है तू रखवाला,
मेरा शिवा तू सबसे निराला,
तूने पिया है विश का प्याला,
तूने पिया है विश का प्याला,
मेरे शीवा मेरे शीवा मेरे भोले मेरा शिवा,
नाम का डंका जग में बजे,
भस्म रमा कर शिव मेरा सजे,
नाग गले में जटा में गंगा,
पर्वत पर मेरा भोला बिराजे,
संकट से बचाने वाला, शंकर है दीन दयाला,
मेरा शिवा तो सबसे निराला,मेरा शिवा तो सबसे निराला,
तूने सबको है संभाला ,सबका है तू रखवाला,
मेरा शिवा तू सबसे निराला, तूने पिया है विश का प्याला,
तूने पिया है विश का प्याला,
नंदी की सुंदर सवारी, बैठ उस पर त्रिशूल धारी,
महादानी गौरी शंकर, माथे त्रिनेत्र धारी,
तूने सबको है संभाला ,सबका है तू रखवाला,
मेरा शिवा तू सबसे निराला,
तूने पिया है विश का प्याला,
तूने पिया है विश का प्याला...x2
मेरे शीवा मेरे शीवा मेरे भोले मेरा शिवा,
मेरे भोले मेरा शिवा, मेरे भोले मेरा शिवा...x2
श्रेणी : शिव भजन