संत भगत हितकारी मेरे रामजी पधारे
संत भगत हितकारी मेरे रामजी पधारे
मेरे राम जी पधारे मेरे राम जी पधारे ॥
राम जी पधारे सिया रामजी पधारे
अवध में अवधबिहारी मेरे रामजी पधारे
संत भगत हितकारी मेरे रामजी पधारे ॥
संत भगत हितकारी मेरे रामजी पधारे
मेरे राम जी पधारे मेरे राम जी पधारे ॥
राम राम सिया राम राम राम सिया राम
राम राम सिया राम राम राम सिया राम ॥
नैन दिवस पल सुखद सुहेला
धन्य परम आनंद की बेला
नंद की बेला नंद की बेला
धन्य परम आनंद की बेला ॥
रखली बात हमारी मेरे रामजी पधारे
रामजी पधारे सिया रामजी पधारे
संत भगत हितकारी मेरे रामजी पधारे
मेरे राम जी पधारे मेरे राम जी पधारे ॥
प्राण प्रतिष्ठा का ये है अवसर
राम विराजे सिंघासन पर
साथ सिया माँ प्यारी मेरे रामजी पधारे
रामजी पधारे सिया रामजी पधारे ॥
संत भगत हितकारी मेरे रामजी पधारे
मेरे राम जी पधारे मेरे राम जी पधारे ॥
भक्तो की भक्ति की जय हो
भक्ति की शक्ति की जय हो
जीत ली बाजी हारी मेरे राम जी पधारे
अवध में अवध बिहारी मेरे रामजी पधारे ॥
नव मंदिर की कोटि बधाई
शांत ह्रदय में खुशियों समाई
चित्र विचत्र बलिहारी मेरे रामजी पधारे
संत भगत हितकारी मेरे रामजी पधारे
अवध में अवध बिहारी मेरे रामजी पधारे ॥
श्रेणी : राम भजन