छा गया है रंग बसंती फागण मेला आया है (chha gaya hai rang basanti fagan mela aaya hai)

छा गया है रंग बसंती फागण मेला आया है



छा गया है रंग बसंती
छा गया है जय श्री श्याम
छा गया है रंग बसंती फागण मेला आया है
छा गया है रंग बसंती फागण मेला आया है
नाचो गाओ खुशी मनाओ मेला श्याम का आया है...x3

कोई आता पैदल पैदल कोई निशान चढ़ाता है
कोई आता पेट फलनिया, दुखड़े सारे सुनाता है
दुखड़े सारे सुनाता है दुखड़े सारे सुनाता है
दुखड़े सारे सुनाता है
दोनों बाहे फैलाकर बाबा ने हमको बुलाया है
दोनों बाह फैलाकर बाबा ने हमको बुलाया है
नाचो गाओ खुशी मनाओ मेला श्याम का आया है...x3

स्वर्ग सा सुंदर लगता खाटू उड़ रहा रंग गुलाल है
कहीं बज रहे ढोल नगाड़े कोई गाता धमाल है
कोई कोई गाता धमाल है, कोई गाता धमाल है
कोई गाता धमाल है
इत्र की वर्षा करने खातिर इंद्रदेव भी आया है
इश की वर्षा करने खातिर इंद्रदेव भी आया है
नाचो गाओ खुशी मनाओ मेला श्याम का आया है...x3

आंख में आंसू लेकर जो भी दामन खाली लाता है
उसको अपना बनाकर बाबा सारा प्यार लुटाता है
सारा प्यार लुटाता है सारा प्यार लुटाता है
सारा प्यार लुटाता है
मन की बात सुनाने सक्षम तेरी शरण में आया है
मन की बात सुनाने सक्षम तेरी शरण में आया है
नाचो गाओ खुशी मनाओ मेला श्याम का आया है...x3

छा गया है रंग बसंती
छा गया है जय श्री श्याम
छा गया है रंग बसंती फागण मेला आया है
छा गया है रंग बसंती फागण मेला आया है
नाचो गाओ खुशी मनाओ मेला श्याम का आया है...x3



श्रेणी : खाटू श्याम भजन


Falgun Mela Aaya Mere Shyam Ka 2024 Mela Bhajan । फाल्गुन मेला आया मेरे श्याम का । By Kinshuk Ladla

छा गया है रंग बसंती फागण मेला आया है Chha Gaya Hai Rang Basanti Fagan Mela Aaya Hai Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, By Singer: Kinshuk Ladla Ji


Bhajan Tags: chha gaya hai rang basanti fagan mela aaya hai bhajan,chha gaya hai rang basanti fagan mela aaya hai hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,sawan special bhajan,sawan ke bhajan,shivratri bhajan,chha gaya hai rang basanti fagan mela aaya hai hindi lyrics,chha gaya hai rang basanti fagan mela aaya hai in hindi lyrics,chha gaya hai rang basanti fagan mela aaya hai hindi me bhajan,chha gaya hai rang basanti fagan mela aaya hai likhe hue bhajan,chha gaya hai rang basanti fagan mela aaya hai lyrics in hindi,chha gaya hai rang basanti fagan mela aaya hai hindi lyrics,chha gaya hai rang basanti fagan mela aaya hai lyrics.

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post