गया मैं अब तो जग से हार
इतना ना मुझको सताओ सांवरिया,
तुम्हारे सहारे जिए जा रहा हूँ,
जमाने ने मुझको दिए गम है इतने,
मैं गम के प्याले पिए जा रहा हूं..
गया मैं अब तो जग से हार,
गया मैं अब तो जग से हार,
इतने दुख दिए क्यों मुझको
इतने दुख दिए क्यों मुझको सांवरिया सरकार
गया मैं अब तो जग से हार
गया मैं अब तो जग से हार
गया मैं अब तो जग से हार
जग वालों ने मुझे तड़पाया
( जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम )
रोते रोते दर तेरे आया
( जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम )
जग वालों ने मुझे तड़पाया
रोते रोते दर तेरे आया
अपने पराए हो गए मेरे
अपने पराए हो गए मेरे
अपने पराए हो गए मेरे
हो, गया हूं लाचार गया मैं अब तो जग से हार
गया हूं लाचार गया मैं अब तो जग से हार
दुख से दुखी हूं शीश के दानी
( जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम )
सुन लो मेरी करुण कहानी
( जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम )
दुख से दुखी हूं शीश के दानी
सुन लो मेरी करुण कहानी
अर्जी लाया हूं मेरे बाबा
अरजी लाया हूं मेरे बाबा
अरजी लाया हूं मेरे बाबा
कर लेना स्वीकार गया मैं अब तो जग से हार
कर लेना स्वीकार गया मैं अब तो जग से हार
हारे का अब तू ही सहारा,
( जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम )
हार के मैंने तुम्हें पुकारा,
( जय जय श्री श्याम जय जय श्री श्याम )
हारे का अब तू ही सहारा,
हार के मैंने तुम्हें पुकारा,
दास रविंदर टूट ना जाए,
दास रविंदर टूट ना जाए,
दास रविंदर टूट ना जाए,
कलयुग के अवतार गया मैं अब तो जग से हार,
गया मैं अब तो जग से हार...
यह भी देखें : गुण तेरा गाऊं शीश झुकाऊं बोलू जय जयकार
श्रेणी : खाटू श्याम भजन