खाटूवाले श्याम पधारो घर में मेरे
नीले चढ़कर खाटू वाले, श्याम पधारो घर मे मेरे
छोटा सा परिवार है मेरा, तरस रहा दर्शन को तेरे
श्याम तेरे स्वागत मे हम सब नैन बिछाए बैठे हैं,
श्याम हमारे घर आएंगे एक दूजे से कहते हैं,
अनुपम रूप दिखाकर अपने, दूर करो चिंतन को मेरे
छोटा सा परिवार है मेरा, तरस रहा दर्शन को तेरे !!
माखन मिश्री खीर चूरमा छप्पन भोग जीमायेंगे,
मीठे मीठे भजन सुना कर हम सब तुम्हें रिजायेंगे,
बैठ तुम्हारे चरणों में हम, नित्य करें सुमिरन को तेरे
छोटा सा परिवार है मेरा, तरस रहा दर्शन को तेरे !!
घर के छोटे से आंगन में चांदी सी चौकी बिछाई है,
भाव भरे पुष्पों से हमने सुंदर खूब सजाई है,
इस चौकी पर आन विराजो, स्वीकारो वंदन को मेरे
छोटा सा परिवार है मेरा, तरस रहा दर्शन को तेरे !!
विनती को स्वीकार के बाबा मान अमन का बढ़ा देना,
निज हाथों से मोर छड़ी का झाड़ा हमको लगा देना,
हरि छड़ी तेरी बलशाली, भक्तों के कष्टों को हरे
छोटा सा परिवार है मेरा, तरस रहा दर्शन को तेरे !!
नीले चढ़कर खाटू वाले, श्याम पधारो घर मे मेरे
छोटा सा परिवार है मेरा, तरस रहा दर्शन को तेरे
यह भी देखें : ठुमक ठुमक चले आना गजानंद
श्रेणी : खाटू श्याम भजन