बाबा श्याम के दरबार जो भी आवे
बाबा श्याम के दरबार, जो भी आवे पहली बार
बाबा श्याम के…-2
रे बणे दीवानो श्याम प्रभु को -2…
आवे बारम्बार , मेरे श्याम के
बाबा श्याम के दरबार, जो भी आवे पहली बार
बाबा श्याम के.....
कलियुग में मेरे श्याम धणी कि , घर घर माही चर्चा है
सुणे टेर , बाबो करे मेर …हाथो हाथ ही , पर्चा है।।…-2
इसीलिए तो कहलावे यो -2…
जग में , लखदातार
बाबा श्याम के दरबार , जो भी आवे पहली बार ,
बाबा श्याम के.....
तीन बाणधारी , बलकारी …, नित नित , नये कमाल करे
निर्धन ने धनवान बणादे , पल में माला माल करे।।…-2
चमत्कार को नमस्कार है -2…
करता यो , संसार
बाबा श्याम के दरबार , जो भी आवे पहली बार ,
बाबा श्याम के
श्याम सुमिर कर , कोई शरू जो …. अपना , कारोबार करे
दिन दुगनी ,और रात चौगणी …. बाबा इक का , चार करे
कभी नही , निराश करे यो -2..
सावल , साहूकार
बाबा श्याम के दरबार , जो भी आवे पहली बार ,
बाबा श्याम के......
मथुरा , वृन्दावन है प्यारा….पर न्यारा , खाटू धाम बणा
मनमोहन तो सिर्फ श्याम है … यो तो , बाबा श्याम बणा
राजपाल हर काम करे -2…
जो बोले ,जय जय कार
बाबा श्याम के दरबार , जो भी आवे पहली बार ,
बाबा श्याम के......
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
यह भी देखें : उमरिया तेरी धोखे में बीत गई लिरिक्स
श्रेणी : खाटू श्याम भजन