बालाजी कुछ ऐसी मुझ पे कृपा करो
बालाजी कुछ ऐसी मुझ पे कृपा करो
के आंखें में बंद करूं ,तो तुम ही दिखा करो
तेरे दर पर आया बालाजी ,मुझे गले लगाओ बालाजी
सदीयों का मैं हूं दुखियारा, मुझे पार लगाओ बालाजी
उलझन पर मेरी जरा सा विचार करो
के आंखें में बंद करूं ,तो तुम ही दिखा करो
तू ही है सहारा मेरा, तुझसे गुजारा मेरा,
तूने ही संभाला मेरा काम बालाजी
तेरी ही दिशा में चलूं, तेरी ही वजह से पलूं,
तेरा ही मे लेता रहूं नाम बालाजी
कर्मों में मेरे खुद को लिखा करो
के आंखें में बंद करूं ,तो तुम ही दिखा करो
राम का दुलारा है तू, अंजनी का प्यार है तू,
अंखियों का तारा है तू तेरे प्यारों का
मां के जैसी ममता है पिता जैसी क्षमता है,
बहनों का भाई और यार यारों का
रसिया के दिल में तुम ही रहा करो
मित्तल के दिल में तुम ही रहा करो
के आंखें में बंद करूं, तो तुम ही दिखा करो
बालाजी कुछ ऐसी मुझ पे कृपा करो
के आंखें में बंद करूं ,तो तुम ही दिखा करो
तेरे दर पर आया बालाजी ,मुझे गले लगाओ बालाजी
सदीयों का मैं हूं दुखियारा, मुझे पार लगाओ बालाजी
उलझन पर मेरी जरा सा विचार करो
के आंखें में बंद करूं ,तो तुम ही दिखा करो
यह भी देखें : मेरी बिगड़ी बनती क्यों नहीं
श्रेणी : हनुमान भजन