बालाजी कुछ ऐसी मुझ पे कृपा करो - balaji kucch aisi mujh pe kirpa karo

बालाजी कुछ ऐसी मुझ पे कृपा करो



बालाजी कुछ ऐसी मुझ पे कृपा करो
के आंखें में बंद करूं ,तो तुम ही दिखा करो
तेरे दर पर आया बालाजी ,मुझे गले लगाओ बालाजी
सदीयों का मैं हूं दुखियारा, मुझे पार लगाओ बालाजी
उलझन पर मेरी जरा सा विचार करो
के आंखें में बंद करूं ,तो तुम ही दिखा करो

तू ही है सहारा मेरा, तुझसे गुजारा मेरा,
तूने ही संभाला मेरा काम बालाजी
तेरी ही दिशा में चलूं, तेरी ही वजह से पलूं,
तेरा ही मे लेता रहूं नाम बालाजी
कर्मों में मेरे खुद को लिखा करो
के आंखें में बंद करूं ,तो तुम ही दिखा करो

राम का दुलारा है तू, अंजनी का प्यार है तू,
अंखियों का तारा है तू तेरे प्यारों का
मां के जैसी ममता है पिता जैसी क्षमता है,
बहनों का भाई और यार यारों का
रसिया के दिल में तुम ही रहा करो
मित्तल के दिल में तुम ही रहा करो
के आंखें में बंद करूं, तो तुम ही दिखा करो

बालाजी कुछ ऐसी मुझ पे कृपा करो
के आंखें में बंद करूं ,तो तुम ही दिखा करो
तेरे दर पर आया बालाजी ,मुझे गले लगाओ बालाजी
सदीयों का मैं हूं दुखियारा, मुझे पार लगाओ बालाजी
उलझन पर मेरी जरा सा विचार करो
के आंखें में बंद करूं ,तो तुम ही दिखा करो

यह भी देखें : मेरी बिगड़ी बनती क्यों नहीं



श्रेणी : हनुमान भजन
data:post.title

Bhajan Tags: balaji kucch aisi mujh pe kirpa karo bhajan,balaji kucch aisi mujh pe kirpa karo hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,sawan special bhajan,sawan ke bhajan,shivratri bhajan,balaji kucch aisi mujh pe kirpa karo hindi lyrics,balaji kucch aisi mujh pe kirpa karo in hindi lyrics,balaji kucch aisi mujh pe kirpa karo hindi me bhajan,balaji kucch aisi mujh pe kirpa karo likhe hue bhajan,balaji kucch aisi mujh pe kirpa karo lyrics in hindi,balaji kucch aisi mujh pe kirpa karo hindi lyrics,balaji kucch aisi mujh pe kirpa karo lyrics.

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post
×