मैं तो रंगी हूं श्याम तेरे प्यार के रंग में
राधा ने कहा श्याम से, यह भर के उमंग में
मैं तो रंगी हूं श्याम तेरे प्यार के रंग में
मैं तो रंगी हूं श्याम तेरे प्यार के रंग में
होली का रंग ना डालिए बेकार जाएगा
प्यार के रंग पे ये रंग चढ़ ना पाएगा
चाहे खेलूं या ना खेलूं होली तेरे संग में
मैं तो रंगी हूं श्याम तेरे प्यार के रंग में
राधा ने कहा श्याम से, यह भर के उमंग में
मैं तो रंगी हूं श्याम तेरे प्यार के रंग में
फागुन के महीने में मुझे मत ना छेड़िए
पहले ही रंग चुकी हूं रंग मत ना गेरिये
तेरे सांवरे रंग के हूं, मैं कब से बस में
मैं तो रंगी हूं श्याम तेरे प्यार के रंग में
राधा ने कहा श्याम से, यह भर के उमंग में
मैं तो रंगी हूं श्याम तेरे प्यार के रंग में
राधा की सुनकर बात मुस्काये कन्हैया
पिचकारी भर के रंग की फिर ले कन्हैया
कहे भक्त वह तो खेले फिर पूरे तरंग में
मैं तो रंगी हूं श्याम तेरे प्यार के रंग में
राधा ने कहा श्याम से, यह भर के उमंग में
मैं तो रंगी हूं श्याम तेरे प्यार के रंग में
राधा ने कहा श्याम से, यह भर के उमंग में
मैं तो रंगी हूं श्याम तेरे प्यार के रंग में
मैं तो रंगी हूं श्याम तेरे प्यार के रंग में
यह भी देखें : मेरो बाँके बिहारी लाल खेले रंग होली
श्रेणी : कृष्ण भजन