खुली है किस्मत जब से ये मेरी
तर्ज - फसी भवर में थी मेरी नैया
खुली है किस्मत जब से ये मेरी
तेरी जो रहमत मुझको मिली है
क्या था मैं बाबा क्या हो गया हूं
मेरी किस्मत तूने हीं खोली है
मुझको तेरा साथ मिला है
तेरी जो रहमत मुझको मिली है
मेरा ये कुछ भी नहीं है बाबा
तेरी रहमतों का नहीं ठिकाना
मुझको ऐसा दाता मिला हैं
तेरी जो रहमत मुझको मिली है
दुखों को तू ही मिटाता है बाबा
भक्तों का साथ निभाता है बाबा
मुझको ऐसा साथी मिला है
तेरी जो रहमत मुझको मिली है
एहसान तेरा कैसे चुकाऊ
दिया है तूने वो ना भूल पाऊं
मुझको तेरा आशीष मिला है
तेरी जो रहमत मुझको मिली हैं
लकी के तुम तो भगवान हो प्यारे
उसका परिवार तेरे ही सहारे
मुझको ऐसा बाबा मिला है
तेरी जो रहमत मुझको मिली है
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Bhajan Tags: khuli hai kismat jab se ye meri bhajan,khuli hai kismat jab se ye meri hindi bhajan,morning bhajan,newest bhajan,sawan special bhajan,sawan ke bhajan,shivratri bhajan,khuli hai kismat jab se ye meri hindi lyrics,khuli hai kismat jab se ye meri in hindi lyrics,khuli hai kismat jab se ye meri hindi me bhajan,khuli hai kismat jab se ye meri likhe hue bhajan,khuli hai kismat jab se ye meri lyrics in hindi,khuli hai kismat jab se ye meri hindi lyrics,khuli hai kismat jab se ye meri lyrics.