ऐ श्याम तेरे जैसा कोई दातार नहीं है
ऐ श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है
दुनिया में तेरे जैसा दरबार नहीं है
ऐ श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है
सुनते हैं तेरे दर पर रहमत है बरसती
रहमत है बरसती
मिलता है तेरे जैसा कहीं प्यार नहीं है
ऐ श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है
हारों को दे सहारा, हर पल मेरे बाबा
हर पल मेरे बाबा
यारों में तेरे जैसा कोई यार नहीं है
ऐ श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है
जो लाया खाली झोली,पल में तूने भर दी
पल में तूने भर दी
दुनियां में तेरे जैसा, सम्हार नही है
ऐ श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है
दासों में दास प्यारे,तेरा है रविंदर
तेरा है रविंदर
तेरे जैसा कोई मुझको,करे प्यार नहीं है
ऐ श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है
ऐ श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है
दुनिया में तेरे जैसा दरबार नहीं है
ऐ श्याम तेरे जैसा, कोई दातार नहीं है
यह भी देखें : सांवरिया सरकार प्यारे कहलाते हारे के सहारे
श्रेणी : खाटू श्याम भजन