तेरी सुरतिया जादूगरी सांवरा
हंसता हुआ नूरानी चेहरा
मोर मुकुट का सर पे पहरा
तेरी सुरतिया जादूगारी रे
सांवरा सांवरा, सांवरा सांवरा
हंसता हुआ नूरानी चेहरा
मोर मुकुट का सर पे पहरा
तेरी सुरतिया जादूगारी रे
सांवरा सांवरा, सांवरा सांवरा
जब से हमने देखे यह, नैन कजरारे
जब से हमने देखे यह, नैन कजरारे
माथे में लटके यह कैसे घुंघरारे
ओ दीवाने तू क्या जाने
लुट गए रे लुट गए रे हम
हंसता हुआ नूरानी चेहरा
मोर मुकुट का सर पे पहरा
तेरी सुरतिया जादूगारी रे
सांवरा सांवरा, सांवरा सांवरा
हमको तो भा गई यह होठों की रंगत
हमको तो भा गई यह होठों की रंगत
जिसको मिली तेरी मुरली की संगत
जब जब बाजे जग सारे नाचे
लोक लाज भूल गए हम
हंसता हुआ नूरानी चेहरा
मोर मुकुट का सर पे पहरा
तेरी सुरतिया जादूगारी रे
सांवरा सांवरा, सांवरा सांवरा
गौरो को भाई यह काली काली सूरत
गौरो को भाई यह काली काली सूरत
रोमी के दिल में बसी तेरी मूरत
दिल मेरा पागल हो गया घायल
ऐसा किया तुमने सितम
हंसता हुआ नूरानी चेहरा
मोर मुकुट का सर पे पहरा
तेरी सुरतिया जादूगारी रे
सांवरा सांवरा, सांवरा सांवरा
हंसता हुआ नूरानी चेहरा
मोर मुकुट का सर पे पहरा
तेरी सुरतिया जादूगारी रे
सांवरा सांवरा, सांवरा सांवरा
हंसता हुआ नूरानी चेहरा
मोर मुकुट का सर पे पहरा
तेरी सुरतिया जादूगारी रे
सांवरा सांवरा, सांवरा सांवरा
यह भी देखें : कलयुग में पूजे जय हनुमान भजन
श्रेणी : खाटू श्याम भजन