आओ चले उज्जैन नगरीया
चलो उज्जैन चले
आओ चले उज्जैन नगरीया
आओ चले उज्जैन नगरीया
बाबा ने हमको बुलाया
आया तेरा दीवाना आया
माथे पर चंदन का तिलक लगाकर
करेंगे दर्शन शिखर का जाकर
सेल्फी लेंगे रील बनेगी
मेरे प्रभु का मिस कॉल आया
( यहाँ प्रभु के मिस कॉल से तात्पर्य बाबा महाँकालजी का बुलावा है )
आया तेरा दीवाना आया
पहुंचा जो उज्जैन तेरा दीवाना
बस यही है बाबा मेरा ठिकाना
सामने बैठे हो क्या तुमसे मांगू
बिन मांगे मैंने सब कुछ पाया
आया तेरा दीवाना आया
सर को झुकाएंगे बाबा के दर पर
हाथ रखेंगे बाबा सर पर
भर देंगे बाबा दीवानों की झोली
किस्मत से मैंने तुमको पाया
आया तेरा दीवाना आया
तेरा दीवाना तेरा दीवाना तेरा दीवाना आया
चलो उज्जैन चले चलो उज्जैन चले चलो उज्जैन चलें
जब जब भी मैंने बाबा तेरा नाम पुकारा
आकर के दे दिया है मुझको तुमने सहारा
चलो उज्जैन चले
महाकाल के दर जाकर शिव को मनाएंगे
भक्ति में महाकाल की हम डूब जाएंगे
चलो उज्जैन चलें
दो आंखों में लाया था दर्शन को तुम्हारे
तुम मुस्कुरा उठे मेरा नजराना देखकर
चलो उज्जैन चले, चलो उज्जैन चलें
चलो उज्जैन चले, चलो उज्जैन चलें ।
यह भी देखें : वृन्दावन जाऊँगी सखी वृन्दावन जाऊँगी
श्रेणी : शिव भजन