बाबा धीरे धीरे बहे मेरी आंख से पानी
बाबा धीरे धीरे, बहे मेरी आंख से पानी,
कहता है तुमसे बाबा, कहता है तुमसे,
कहता है तुमसे बाबा, मेरी हर कहानी,
बाबा धीरें धीरें, बहे मेरी आंख से पानी....
कापते होठों से कुछ, कहा नहीं जाए रे,
दर्द बड़ा है अब तो, सहा नहीं जाए रे,
कोई ना समझे बाबा, कोई ना समझे,
कोई ना समझे बाबा, मेरी परेशानी,
बाबा धीरें धीरें, बहे मेरी आंख से पानी....
कोई भी ना साथी मेरा, कोई ना सहारा है,
डूब गया है मेरी, किस्मत का तारा है,
बोझ सी लगती मुझको, बोझ सी लगती,
बोझ सी लगती मुझको, मेरी जिंदगानी,
बाबा धीरें धीरें, बहे मेरी आंख से पानी....
लागी लगन है तेरी, तुमसे ही आस है,
तू ही सुनेगा मेरी, सच्चा विश्वास है,
माफ करेगा तू ही, माफ करेगा,
माफ करेगा तू ही, मेरी हर नादानी
बाबा धीरें धीरें, बहे मेरी आंख से पानी....
रस्ता ना सूझे कोई, छाया अंधकार है,
मेरे लिए बंद हुए, 'सोनू' सारे द्वार है,
हारे हुए की बाबा, हारे हुए की,
हारे हुए की बाबा, यही है निशानी,
बाबा धीरें धीरें, बहे मेरी आंख से पानी....
बाबा धीरे धीरे, बहे मेरी आंख से पानी,
कहता है तुमसे बाबा, कहता है तुमसे,
कहता है तुमसे बाबा, मेरी हर कहानी,
बाबा धीरें धीरें, बहे मेरी आंख से पानी....
यह भी देखें : श्याम सुंदर मेरे हारा वाले लिरिक्स
श्रेणी : खाटू श्याम भजन