हर ग्यारस खाटू में तेरी एक हाजिरी हो
हर ग्यारस खाटू में तेरी एक हाजिरी हो
मुझे वही रोक लेना जब सांस आखिरी हो
मुझे वही रोक लेना जब सांस आखिरी हो
तेरे चरणों की सेवा जीवन भर श्याम मिले
तेरी चौखट पर आकर मन को आराम मिले
मेरी किस्मत में बाबा तेरे दर की चाकरी हो
मुझे वही रोक लेना जब सांस आखिरी हो
हर ग्यारस खाटू में........
मुझे नाम मिले बाबा, एक श्याम दीवाने का
तेरे नाम की महिमा को, जग में फैलाने का
मेरी वाणी में ख्याति तेरे नाम की जगी हो
मुझे वही रोक लेना जब सांस आखिरी हो
हर ग्यारस खाटू में.........
तुझको ही पुकारा है, जब जब भी विपदा पड़ी
मेरे सिर पर तूने श्याम, लहराई मोर छड़ी
तेरी कृपा बिना बाबा जग में भला कोई हो
मुझे वही रोक लेना जब सांस आखिरी हो
हर ग्यारस खाटू में...........
यह पवन तुझे बाबा, भजनों से रिझाता रहे
सांसों की माला को, तुझ पर ही लूटाता रहे
हर जन्म लिखो तेरी भजनों की नौकरी हो
मुझे वही रोक लेना जब सांस आखिरी हो
हर ग्यारस खाटू में........
हर ग्यारस खाटू में तेरी एक हाजिरी हो
मुझे वही रोक लेना जब सांस आखिरी हो
मुझे वही रोक लेना जब सांस आखिरी हो
यह भी देखें : मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया
श्रेणी : खाटू श्याम भजन