मुझको खाटू बुलाने लगा है
बाबा कृपा लूटाने लगा है, मुझको खाटू बुलाने लगा है
बाबा कृपा लूटाने लगा है, मुझको खाटू बुलाने लगा है
जब तलक श्याम को जानता था नहीं
मैं चमत्कार को मानता था नहीं
वह भरोसा बढाने लगा है, मुझको खाटू बुलाने लगा है
बाबा कृपा लूटाने लगा है, मुझको खाटू बुलाने लगा है
ऐसे बाबा का मुझको यह दर मिल गया
जैसे बंजारे को अपना घर मिल गया
मेरी दुनिया सजाने लगा है, मुझको खाटू बुलाने लगा है
बाबा कृपा लूटाने लगा है, मुझको खाटू बुलाने लगा है
मेरी हर उलझनों का वो हल कर दिया
वार मुझपे जो आए,विफल कर दिया
मेरी हर उलझनों का वो हल कर दिया
वार मुझपे जो आए,विफल कर दिया
साथ मेरा निभाने लगा है
मुझको खाटू बुलाने लगा है
बाबा कृपा लूटाने लगा है, मुझको खाटू बुलाने लगा है
बाबा कृपा लूटाने लगा है, मुझको खाटू बुलाने लगा है
यह मेरी जिंदगी पहले गुमनाम थी
तूने ही तो सचिन को है पहचान दी
नाम जग में बनाने लगा है, मुझको खाटू बुलाने लगा है
बाबा कृपा लूटाने लगा है, मुझको खाटू बुलाने लगा है
बाबा कृपा लूटाने लगा है, मुझको खाटू बुलाने लगा है
बाबा कृपा लूटाने लगा है, मुझको खाटू बुलाने लगा है
यह भी देखें : बांके बिहारी मेरे हमें कब बुलाओगे
श्रेणी : खाटू श्याम भजन