खा गया नन्दलाल माखन चोरी से

nandlal makhan chor

खा गया नन्दलाल माखन चोरी से



खा गया नन्दलाल माखन चोरी से ।
कर लिया तकरार बिरज की छोरी से ।।

वो बोले तोतली बोली, ले संग ग्वालों की टोली ।
पकड़े जाने पर छलिया, कर लेता सूरत भोली ।।
और वरजोरी से, कर लिया....

माखन को यदि ना देतीं, पनघट पे बहुत सताता ।
जब यशुदा से बतलातीं, तब आँसू खूब बहाता ॥
प्रेम की डोरी से, कर लिया....

बछड़ी-बछड़ों को छोड़े, मटकी-मटकों को तोड़े ।
छछिया भर छाँछ पे नाचे, तो कभी वो बाँह मरोड़े ॥
कान्त सखि गोरी से, कर लिया....



श्रेणी : कृष्ण भजन



माखन चोरी का सुन्दर भजनःखा गया नन्दलाल माखन चोरी से//दासानुदास श्रीकान्त दास जी महाराज ।स्वर:गायत्री

खा गया नन्दलाल माखन चोरी से, कर लिया तकरार बिरज की छोरी से, वो बोले तोतली बोली, ले संग ग्वालों की टोली, पकड़े जाने पर छलिया, कर लेता सूरत भोली, और वरजोरी से, कर लिया, kha gaya nandalaal maakhan choree se , kar liya takaraar biraj kee chhoree se, vo bole totalee bolee, le sang gvaalon kee tolee, pakade jaane par chhaliya, kar leta soorat bholee, aur varajoree se, kar liya,

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post