तुम अगर श्याम गुन को गाओगे

shyam gaun gaoge

तुम अगर श्याम गुन को गाओगे



तुम अगर श्याम गुन को गाओगे ।
हाँ तुम अगर श्याम गुन को गाओगे ।।
जब कभी भी उदास होगे तुम ।
श्याम को धड़कनों में पाओगे ।।

बेसहारों का सहारा बनते,
प्रेमी-भक्तों के दुःख को हरते ।
दूर विपदा सभी हो जायेगी,
जब शरण में प्रभु के जाओगे ।।
तुम अगर श्याम गुन को गाओगे...

जिनको अपना ही मानते हो तुम,
है बहुत प्रेम जानते हो तुम ।
सबसे पहले वही रुलायेंगे,
तब ये झूठे हैं जान पाओगे ।।
तुम अगर श्याम गुन को गाओगे...

झूठे लोगों से आश ना करना,
अपने जीवन का नाश ना करना ।
कोई अपना न कान्त श्याम बिना,
जपोगे श्याम पार जाओगे ।।
तुम अगर श्याम गुन को गाओगे...

यह भी देखें : राधा साँवरे संग खेले होली



श्रेणी : कृष्ण भजन



भजन : तुम अगर श्याम गुन को गाओगे/रचना : दासानुदास श्रीकान्त दास जी महाराज/स्वर : आलोक जी ।

तुम अगर श्याम गुन को गाओगे, हाँ तुम अगर श्याम गुन को गाओगे, जब कभी भी उदास होगे तुम, श्याम को धड़कनों में पाओगे, बेसहारों का सहारा बनते, प्रेमी-भक्तों के दुःख को हरते, दूर विपदा सभी हो जायेगी, tum agar shyaam gun ko gaoge, haan tum agar shyaam gun ko gaoge, jab kabhee bhee udaas hoge tum, shyaam ko dhadakanon mein paoge, besahaaron ka sahaara banate, premee-bhakton ke duhkh ko harate, door vipada sabhee ho jaayegee,

👇🚩 Leave a comment 🚩👇

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post