तुमने ही संभाला है आगे तुम ही संभालोगे
तेरी कठपुतली में ,तू ही नाच नचाता है
तु ही तो हंसाता है तू ही तो रुलाता है
जितना चाहे मुझको तुम नाच नचालोगे
तुमने ही संभाला है आगे तुम ही संभालोगे
चित् से सब चिंताएं प्रभु तुम ही निकलोगे
चित् से सब चिंताएं बाबा तुम ही निकलोगे
तुमको अंदाजा है मेरे हालातो का
क्यों फिक्र करूं बाबा दुनिया की बातों का
दुनिया ठुकराएगी चरणों में बिठा लोगे
चित् से सब चिंताएं बाबा तुम ही निकलोगे
चित् से सब चिंताएं प्रभु तुम ही निकलोगे
होता वही दुनिया में जो तेरी मर्जी है
अपना तो काम प्रभु लिख देना अर्जी है
अर्जी पर मेरी एक दिन, नजरे तो डालोगे
चित् से सब चिंताएं बाबा तुम ही निकलोगे
चित् से सब चिंताएं प्रभु तुम ही निकलोगे
तेरी कठपुतली में ,तू ही नाच नचाता है
तु ही तो हंसाता है तू ही तो रुलाता है
जितना चाहे मुझको तुम नाच नचालोगे
तुमने ही संभाला है आगे तुम ही संभालोगे
चित् से सब चिंताएं प्रभु तुम ही निकलोगे
चित् से सब चिंताएं बाबा तुम ही निकलोगे
यह भी देखें : मेरे श्याम सांवरे आजा दिल तुझे पुकारे
श्रेणी : खाटू श्याम भजन