मेरा बजरंग बाला प्यारा है
मेरा बजरंग बाला प्यारा है ,श्री राम का यह तो दुलारा है
मेरा बजरंग बाला प्यारा है ,श्री राम का यह तो दुलारा है
भक्तों में यह भक्त बड़े, यह मां अंजनी का लाला है
मेरा बजरंग बाला प्यारा है ,श्री राम का यह तो दुलारा है
मेरा बजरंग बाला प्यारा है ,श्री राम का यह तो दुलारा है
जब लक्ष्मण को शक्ति लगी, तब हनुमत आगे आए
मां सीता का हरण हुआ तब, मां का पता लगाए
जब लक्ष्मण को शक्ति लगी, तब हनुमत आगे आए
मां सीता का हरण हुआ तब, मां का पता लगाए
श्री राम प्रभु के हर संकट को, हनुमत ने ही टाला है
मेरा बजरंग बाला प्यारा है ,श्री राम का यह तो दुलारा है
संकट मोचन कहलाते ,यह बालाजी है निराले
भक्तों के हर संकट हरते, काल को पल में टालें
श्री राम प्रभु का नाम यह जपते, राम में ही समाई हैं
मेरा बजरंग बाला प्यारा है ,श्री राम का यह तो दुलारा है
सुन लो भक्तों बात मेरी तुम, राम राम जप लेना
खुश होंगे बालाजी इनसे ,बात मेरी सुन लेना
इन्हें राम का नाम है प्यारा, राम नाम के दीवाने हैं
मेरा बजरंग बाला प्यारा है ,श्री राम का यह तो दुलारा है
मेरा बजरंग बाला प्यारा है ,श्री राम का यह तो दुलारा है
मेरा बजरंग बाला प्यारा है ,श्री राम का यह तो दुलारा है
भक्तों में यह भक्त बड़े, यह मां अंजनी का लाला है
मेरा बजरंग बाला प्यारा है ,श्री राम का यह तो दुलारा है
मेरा बजरंग बाला प्यारा है ,श्री राम का यह तो दुलारा है
श्रेणी : हनुमान भजन