कान्हा तेरे आगे खड़ा हूँ हाथ जोड़, Kanha Tere Aage Khada Hoo Hath Jod

कान्हा तेरे आगे खड़ा हूँ हाथ जोड़



कान्हा तेरे आगे खड़ा हूँ हाथ जोड़,
विनती मेरी सुन लो ओ मेरे नन्द किशोर,

हारे हुए को कान्हा तुम हो जीताते,
भटके हुए को राह दिखाते,
हारे हुए को कान्हा तुम हो जीताते,
भटके हुए को राह दिखाते,
मैं भी हार गया हूँ देखो ना मेरी ओर ,
विनती मेरी सुन लो ओ मेरे नन्द किशोर,

महिमा सुनी हैं सब से दर की ये तेरी,
कब होगी पूरी कान्हा इच्छा ये मेरी,
महिमा सुनी हैं सब से दर की ये तेरी,
कब होगी पूरी कान्हा इच्छा ये मेरी,
जब तक मेरी सुनो ना जाऊ ना कही ओर,
विनती मेरी सुन लो ओ मेरे नन्द किशोर,

क्या मैं बताऊ तुमको सब तो पता हैं,
हाल ये मेरा क्या तुमसे छुपा हैं,
क्या मैं बताऊ तुमको सब तो पता हैं,
हाल ये मेरा क्या तुमसे छुपा हैं,
कर दो इच्छा पूरी तरसाओ ना अब ओर ,
विनती मेरी सुन लो,ओ मेरे नन्द किशोर ,

Lyr ics - Jay Prakash Verma, Indore



श्रेणी : कृष्ण भजन



कान्हा तेरे आगे खड़ा हूँ हाथ जोड़ । #bankebihari #virdavan #krishna #shyam #radhe #kanha #radheradhe

यह भजन “कान्हा तेरे आगे खड़ा हूँ हाथ जोड़” भावों से भरा एक अत्यंत मार्मिक कृष्ण भजन है, जिसे जय प्रकाश वर्मा (इंदौर) द्वारा लिखा गया है। इस भजन में एक भक्त का अपने आराध्य श्रीकृष्ण से भावपूर्ण संवाद देखने को मिलता है, जहाँ वह हार मानकर अपने जीवन की सारी पीड़ा, असमर्थता और आशा को लेकर श्रीकृष्ण के चरणों में प्रस्तुत होता है। भजन में नन्दलाल से विनती की गई है कि वह हारे हुए को जीत दिलाते हैं, भटके हुए को राह दिखाते हैं – ठीक वैसे ही जैसे द्वारका के प्रभु ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। यहाँ भक्त अपने जीवन की व्यथा को छुपाए बिना सच्चे हृदय से श्रीकृष्ण से कहता है कि जब तक वह उसकी सुनवाई नहीं करेंगे, तब तक वह कहीं और नहीं जाएगा। इस भजन की सबसे विशेष बात यह है कि इसमें भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का वर्णन करते हुए भी, भक्ति की गहराई और आत्म surrender को अत्यंत सरल लेकिन भावपूर्ण शब्दों में पिरोया गया है। जय प्रकाश वर्मा द्वारा रचित यह भजन हर उस व्यक्ति के हृदय को स्पर्श करता है जो अपने जीवन के संघर्षों में श्रीकृष्ण को अपना साथी और मार्गदर्शक मानता है।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

1 Comments

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

  1. आदरणीय हर्षित जी,
    आपका बहुत बहुत आभार,
    जय श्री राधे।। जय श्री कृष्ण।।

    ReplyDelete
Previous Post Next Post