मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा, main to aata raha tere dar pe sada

मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा



मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा,
मैया तुझको बूलाने को,
आओ गई कब भला मेरे घर पे बता,
घर को मंदिर बनाने को,
मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा,

नंगे पेरो से चल चल के माँ मैं तेरे दरबार पे हर बार आया ,
शाले पड़ जाये पैरो में फिर भी दर्द सेह सेह के भी मुस्काया,
तू ही भूले मुझे मैं न भूलू तुझे चाहे भलु ज़माने को,
मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा,

तेरी मूरत तो हर बार देखि,
अपनी सूरत तो आके दिखाना,
भोग तेरा लगाया तेरा सदा माँ आके घर पे तू खुद भोग खाना,
मैं खिलाऊ तुझे तू खिलाये मुझे,
ऐसा जलवा दिखाने को,
मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा,

मन मैंने के मैं हु भिखारी तीनो लोको की तुम हो हो दाता,
दीन से क्या निभाती नहीं हो माँ बेटे का है जो ये नाता,
मन कंगाल हु पर तेरा लाल हु,
आजा इतना बताने को,
मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा,

राह देखु गा मैं माता रानी जब तलक सांस मेरी चले गई,
जो अगर तू ना आई भवानी दुनिया क्या क्या ना जाने कहे गी,
पूरी कर आस को आँखों की पास को,
आंबे आजा भुजाने को.
मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा,

जो समज तू मुझे लाल अपन फिर मेरा घर क्या तेरा नहीं है,
दूर कितना है तेरे लिए माँ,
फिर क्यों लगता माँ फेरा नहीं है,
मैं तो मजबूर हु रहता मैं दूर हु,
फिर भी आउ मनाने को.
मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा,



श्रेणी : दुर्गा भजन



Main to aata raha tere dar pe shada maiya tujhko bulane ko aaoge kab bhala mere ghar ko mandir banan

यह दुर्गा भजन माता रानी के प्रति एक सच्चे भक्त की गहरी पीड़ा, प्रेम और अटूट विश्वास को व्यक्त करता है। भजन में भक्त बताता है कि वह हर बार नंगे पाँव, कष्ट सहकर भी माता के दर पर आता रहा, केवल इस आशा में कि एक दिन मैया स्वयं उसके घर आकर उसे मंदिर बना देंगी। इसमें माँ–बेटे के पवित्र रिश्ते, त्याग, प्रतीक्षा और निश्छल भक्ति का अत्यंत भावुक चित्रण है। भक्त खुद को भिखारी मानते हुए भी माँ का लाल कहकर पुकारता है और संसार की परवाह किए बिना माता के आगमन की राह देखता रहता है। यह भजन सुनने वाले के हृदय को भाव-विभोर कर देता है और सिखाता है कि सच्ची भक्ति में शिकायत नहीं, केवल विश्वास और प्रेम होता है।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

Post a Comment

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post