भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा, Bhaj Le Bande Tu Naam Hari Ka, Naam Se Hi Tar Jayega

भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा



भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा,

ना धन ये तेरे, साथ जायेगा,
ना तन ये तेरे, साथ जायेगा,
जायेगा बस ये, नाम हरि का,
नाम हरि का, नाम हरि का,

भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा,

ना कुछ हैं तेरा, ना कुछ हैं मेरा,
जो भी मिला हैं, वो हैं हरी का,
पावन जग में हैं, नाम हरि का,
नाम हरि का, नाम हरि का,

भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा,

ना कोई रिश्ता, ना कोई नाता,
झूठा हैं ये, सारा तमाशा,
सच्चा हैं बस, नाम हरि का,
नाम हरि का, नाम हरि का,

भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा,

क्या तूने पाया, क्या तूने खोया,
सारी उम्र बस, माया को रोया,
चल गई तुझ पे तो, माया हरि की,
माया हरि की, माया हरि की,

भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा,

धन ही कमाया, तूने धन ही कमाया,
क्या तूने कभी, हरि गुण गाया,
अब तो ले ले, तू नाम हरि का,
नाम हरि का, नाम हरि का,

भज ले बंदे तू नाम हरि का, नाम से ही तर जाएगा,

Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore
Voice - Jay Prakash Verma, Indore



श्रेणी : कृष्णा भजन



भज ले बंदे तू नाम हरि का नाम से ही तर जाएगा #kanha #haribhajan #hari #krishnabhajan #krishna

यह कृष्ण / हरि भजन जीवन की नश्वरता और नाम-स्मरण की महिमा को सरल लेकिन गहरे आध्यात्मिक भाव में प्रस्तुत करता है। इस भजन के गीतकार और गायक जय प्रकाश वर्मा, इंदौर हैं। भजन का मूल संदेश यह है कि संसार का धन, तन, रिश्ते और माया किसी के साथ नहीं जाते, अंत में केवल हरि नाम ही मनुष्य को भवसागर से पार लगाता है। प्रत्येक पंक्ति बंदे को आत्मचिंतन की ओर ले जाती है और समझाती है कि सारी उम्र माया के पीछे भागने से अच्छा है कि भगवान के नाम का स्मरण किया जाए। यह भजन वैराग्य, भक्ति और सत्य का बोध कराता है तथा श्रोता के मन में यह भाव जगाता है कि सच्चा सहारा और मोक्ष का मार्ग केवल हरि नाम में ही निहित है।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

2 Comments

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post