आज तेरे भक्तो पे दया सरकार हो जाये लिरिक्स Aaj Tere Bhakto Pe Daya Sarkar Ho Jaye Lyrics - Khatu Shyam Bhajan

आज तेरे भक्तो पे दया सरकार हो जाये



आज तेरे भक्तो पे दया सरकार हो जाये,
लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा बेडा पार हो जाये,
आज तेरे भक्तो पे दया सरकार हो जाये,

काम करती है ऐसा जो कोई कर ना पाये,
बिना झाड़े के किस्मत कभी भी स्वर न पाये,
आज भरे दरबार मेरा उधार हो जाये,
लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा बेडा पार हो जाये,

मोरछड़ी आगे आगे ज़माना पीछे पीछे,
देख के हो जाती है ये गर्दन निचे निचे,
एक झाड़े से हर सपना साकार हो जाये,
लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा बेडा पार हो जाये,

ये झाड़ा मोरछड़ी का लगा दे अपने हाथो से,
करा दे पूजा उसकी श्याम मेरे हाथो से,
थामे मोर छड़ी तेरा दीदार हो जाये,
लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा बेडा पार हो जाये,

काम अटके जो तेरा कभी जो नैया अटके,
अगर जो गाडी तेरी खाये वनवारी झटके,
लेकर मोरछड़ी लीले असवार हो जाए,
लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा बेडा पार हो जाये,






Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post