धाम खाटू जाओगे खाली हाथ ना आओगे लिरिक्स Dham Khatu Jaoge Khali Haath Na Aaoge Bhajan Lyrics

धाम खाटू जाओगे खाली हाथ ना आओगे



धाम खाटू जाओगे खाली हाथ ना आओगे,
जो भी तुम चाहो गए मेरे सांवरे से पाओगे,

हारे का सहारा मेरा बाबा काहये,
तीन बाण धारी सबकी बिगड़ी बनाये,
मोर की छड़ी जिसके माथे घुमाये,
आनए भलाये फिर नजर भी ना आये कभी ना सताए,
शयम के गुण गाओगे बैठे मौज मनाओ गए,
जो भी तुम चाहो गए मेरे सांवरे से पाओ गए,
धाम खाटू जाओगे खाली हाथ ना आओगे,


महकाये जो भी इसको सूंदर सजाये,
प्रेम का खजाना लेहरी खूब लुटाये,
भाव का है भूखा जो भी दिल से मनाये,
चैन के उसी के घर में बंसी भजाये मुरली भजाये,
प्रेमी बन कर आओ गे चरणों में रम जाओगे,
जो भी तुम चाहो गे मेरे सांवरे से पाओ गए,
धाम खाटू जाओगे खाली हाथ ना आओगे





Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post