फागण को मेलो आयो रंगीलो लिरिक्स Fagan Ko Melo Aayo Rangeelo Lyrics

फागण को मेलो आयो रंगीलो



फागण को मेलो आयो रंगीलो ,
खाटू नगरी सजगी माहने प्यारी लागे,
प्यारी लागे जी महाने प्यारी लागे

भगत रंगीला सारा आया देखो,
थारी भगता की कतार बड़ी लम्भी लागे,
फागण को मेलो आयो रंगीलो ,
खाटू नगरी सजगी माहने प्यारी लागे,

रिंग्स सु पैदल निशाँ उठावे ढोलक चंग धमाल भजावे,
सगळा प्रेमिया री टोली मस्ती में नाचे,
नाचती टोलियां सब से न्यारी लागे,
फागण को मेलो आयो रंगीलो ,
खाटू नगरी सजगी माहने प्यारी लागे,

थे भी तो ग्यारस ने सहज धज के घुमु
मंदिर सु बाहर मेले में देखो महाने झांकी सजी बड़ी सोहनी लागे,
खाटू नगरी सजगी माहने प्यारी लागे,

फागण मेले की छटा है निराली एसो मेलो भरे दुनिया दीवानी,
राकेश का हिवड़ा में फागुन मेलो भावे
पैदल चल के मेले में हर साल आवे,
फागण को मेलो आयो रंगीलो ,
खाटू नगरी सजगी माहने प्यारी लागे,






Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post