रो रो कर फ़रयाद कर रहा हां लिरिक्स Ro Ro Ker Faryaad Ker Rha Hai Bhajan Lyrics

रो रो कर फ़रयाद कर रहा हां लिरिक्स Ro Ro Ker Faryaad Ker Rha Hai Shyam Mijaji Aaja Re Lyrics



रो रो कर फ़रयाद कर रहा हां,
श्याम मिजाजी आजा रे,
लख दातार कुहावे है तू,
दातारि दिखला जा रे,
रो रो कर फ़रयाद कर रहा हां,

जद जद माह पर आफत आवे तू संताप मिटावे है,
दीन दुखी दरवाजे आवे मन वँचित फल पावे है,
इसी लिए तो दुनिया तने जगत सेठ बतलावे है,
रो रो कर फ़रयाद कर रहा हां,

आस लगा कर बेठ्या है मैं श्याम धनि इब आवे गो,
कुछ न कुछ मेहर करे गो कुछ न कुछ फरमावे गो,
रख देवे गो हाथ ओ सिर पर चरना से लिपटा वे गो,
रो रो कर फ़रयाद कर रहा हां,

नजर दया की कर दे इब तो म्हारो हिवड़ो खिल जा सी,
रुकी पड़ी है जीवन गाडी बी का चका हिल जा सी,
बिनु बोले दर्शन देदो माने सब कुछ मिल जा सी,
रो रो कर फ़रयाद कर रहा हां,






Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post