झूठी दुनिया का हु फिलहाल में तेरा हो जाऊ
मेरी विनती सुनो सरकार,
मेरे बाबा लखदातार दास तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हु फिलहाल,में तेरा हो जाऊ,
कुछ ऐसा कर कमाल मैं तेरा हो जाऊ,
दुनिया के झूठे नाते मैं छोड़ के आया हु,
अपना ले खाटू पा ले दुनिया का सताया है,
मेरी सुन ले दीं दयाल मैं तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हु फिलहाल,में तेरा हो जाऊ,
अपने भगतो की सुनते लखदातार कहाते हो,
हारे हुयो को तुम ही बाबा जीत दिलाते हो,
माँ एहलवती के लाल मैं तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हु फिलहाल,में तेरा हो जाऊ,
कुछ ऐसा कर कमाल मैं तेरा हो जाऊ,
मेरी नैया डगमग डोले अब जल्दी आ जाओ,
पकड़ो मेरी कलहाइ आ कार पार लगा जाओ,
टोनी को लो संभाल मैं तेरा हो जाऊ
झूठी दुनिया का हु फिलहाल,मै तेरा हो जाऊ
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।
Search Also..
Bhajan Lyrics
Jhuthi Duniya Ka Hu Filhaal Main
khatu Shyam Bhajan
झूठी दुनिया का हु फिलहाल में तेरा हो जाऊ