श्याम भज ले घड़ी दो घड़ी लिरिक्स shyam bhaj le ghadi do ghadi hindi lyrics

उल्जनो की ये सुलझे घडी श्याम बजले घडी दो घडी



उल्जनो की ये सुलझे घडी श्याम बजले घडी दो घडी,

श्याम सुमिरन का धन साथ देगा जग की माया कब रूठ जाये,
एक पल का भरोसा नहीं है सांस का तार कब टूट जाये,
ज़िंदगी मौत के दर खड़ी,
श्याम भजले घडी दो घडी....

साफ़ दिखखे गी सूरत प्रभु की मन के दर्पण का तुम मेल धो लो,
सबके दिल गंगा जल से लगेगे अपने मन की कपट गांठ खोलो,
छोड़ कर सारी धोखादड़ी,
श्याम भजले घडी दो घडी....

सौंप प्रभु पे सकल उलझने तू ग्रस्त चिंता में क्यों तेरा मन है,
सम्परदा सुख सुरयश देने वाला सिर्फ एक ये हरी का भजन है,
श्याम का नाम दौलत बड़ी,
श्याम भजले घडी दो घडी






Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post