ओ सांवरे तेरी दुनियां दीवानी है
खाटू वाले श्याम धनि तेरी अज़ाब कहानी है,
ओ सांवरे तेरी दुनियां दीवानी है,
श्याम तेरी दुनिया दीवानी है
मोरछड़ी तो तेरी करती कमाल है,
जो भी तू करता बाबा होता बेमिसाल है,
भक्तो के तू दिल में रहता दिलबर जानी है,
ओ सांवरे तेरी दुनियां दीवानी है,
हारे के सहारे बाबा तुम रखवाले हो,
पल में ही मान जाते बड़े भोले भले हो,
तुमसे बड़ा न दुनियां में कोई भी दानी है है,
ओ सांवरे तेरी दुनियां दीवानी है,
बड़ी प्यारी लगती तेरी लीले की सवारी है,
मुश्कान तेरी बाबा बड़ी प्यारी प्यारी है ,
मोटे मोटे नैन ये तेरी सुरमे दानी है,
ओ सांवरे तेरी दुनियां दीवानी है,
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।