तूने मेरा नसीबा बनाया लिरिक्स Tune Mera Nasiba Banaaya Lyrics - Khatu Shyam Bhajan

तूने मेरा नसीबा बनाया लिरिक्स Tune Mera Nasiba Banaaya Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan



तूने मेरा नसीबा बनाया,
है रोते को हँसाया,
के साँवरा कमाल करता, हाए,
के साँवरा कमाल करता
मेरा गुलशन तूने महकाया,
दीवाना है बनाया
के सांवरा कमाल करता, हाए,
के साँवरा कमाल करता।

दिया तूने श्याम मेरी,
जो ना औकात थी,
किया तूने प्यार मुझे,
क्या सौगात दी,
तूने नज़दीक मुझको बिठाया,
है सीने से लगाया,
के साँवरा कमाल करता, हाए,
के साँवरा कमाल करता।

तेरी वजह से मेरी, हस्ती है ज़िंदा
शान से जीता है, श्याम का बन्दा
सारे संकट से मुझको बचाया,
पलक पे बिठाया,
के साँवरा कमाल करता, हाए,
के साँवरा कमाल करता।

जिसपे जादू चलता है,
श्याम सरकार का,
हो जाता है वही इस दरबार का,
राजू श्याम से प्रेम जो बढ़ाया,
सदा ही मुस्कराया,
के साँवरा कमाल करता, हाए,
के साँवरा कमाल करता।

तूने मेरा नसीबा बनाया,
है रोते को हँसाया,
के साँवरा कमाल करता, हाए,
के साँवरा कमाल करता
मेरा गुलशन तूने महकाया,
दीवाना है बनाया
के सांवरा कमाल करता, हाए,
के साँवरा कमाल करता।






Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post